ChatGPT से लोगों की बातचीत Google पर लीक

 



ChatGPT यूजर्स की प्राइवेट चैट्स गूगल सर्च में दिख रही हैं. लाखों लोगों ने जो बातें ChatGPT से की थी, वो सब गूगल पर दिख रही हैं. गूगल पर ये इंडेक्सिंग उन चैट्स की हो रही है, जो किसी से शेयर की गई थी. ChatGPT की कोई भी बातचीत गूगल पर खोजी जा सकती है. 


इसके लिए आपको site: chatgpt.com/share के साथ उस टर्म को सर्च करना होगा. यानी आप इस कोड के साथ अगर मेंटल हेल्थ या कोई और कन्वर्सेशन टर्म सर्च करेंगे, तो आपको उससे जुड़ी चैट्स दिखने लगेंगी. हालांकि, ये कन्वर्सेशन सिंपल हैं और पर्सनल डिटेल्स कम हैं. 


गूगल पर मिल रही लोगों की कन्वर्सेशन

लोगों ने ChatGPT पर मेंटल हेल्थ, सेक्स लाइफ, कैरियर एडवाइस, एडिक्शन, फिजिकल एब्यूज और दूसरे टॉपिक को लेकर बातचीत की है. इन सभी टॉपिक से जुड़ी कन्वर्सेशन आपको गूगल सर्च पर मिल जाएंगी. हालांकि, ChatGPT ने इन चैट्स को जानबूझकर लीक नहीं किया है. 


ये सब कुछ हो रहा है एक फीचर की वजह से. दरअसल, जो लोग ChatGPT कन्वर्सेशन को शेयर करते हैं, उनकी चैट्स ही गूगल पर लिस्ट हो रही हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने की वजह से कन्वर्सेशन का लिंक जनरेट होता है, जिसे आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं. 

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!